पुलिस ने खनन माफिया पर कसा शिकंजा, 3 जे.सी.बी. मशीनें जब्त

Thursday, May 10, 2018 - 01:44 AM (IST)

हरोली: हरोली पुलिस लगातार अवैध रूप से माइनिंग करने वालों पर शिकंजा कसे हुए है। बुधवार दोपहर बाद एस.एच.ओ. हरोली रमन चौधरी की अगुवाई में टीम ने ईसपुर के स्वां क्षेत्र में अवैध रूप से खनन करते हुए 3 जे.सी.बी. चालकों को पकड़ा है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पिछले काफी समय से पुलिस को शिकायतें आ रही थीं कि यहां पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से मशीनों के द्वारा खनन किया जा रहा है। बुधवार को जैसे ही हरोली थाना प्रभारी को इसकी सूचना मिली वह तत्काल अपनी टीम संग क्षेत्र की ओर रवाना हो गए। एकाएक पुलिस टीम की दबिश को देखते हुए जे.सी.बी. चालक मशीनें लेकर फरार होने लगे तभी पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें दबोच लिया गया।


ट्रक्टर चालक मौके से हुए फरार
इस दौरान मौके पर कुछ ट्रैक्टर भी थे, जिन्हें उनके चालक लेकर भागने में कामयाब हो गए। इस बारे में एस.एच.ओ. रमन चौधरी ने बताया कि जब उन्हें ईसपुर में चल रहे अवैध खनन की खबर मिली तो वह अपनी टीम लेकर तुरन्त सम्बन्धित क्षेत्र की ओर रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि ईसपुर के स्वां क्षेत्र में 3 जे.सी.बी. मशीनों द्वारा अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि तीनों मशीनों को जब्त कर लिया गया है।

Vijay