पुलिस ने शराब माफिया पर कसा शिकंजा, अवैध शराब सहित महिला धरी

Saturday, Mar 16, 2019 - 10:37 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): शनिवार को पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध फिर अभियान चलाया गया। इस दौरान एक महिला से 15 हजार मिलिलीटर अवैध शराब लाहण बरामद की गई। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए डिप्टी एस.पी. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी सुरेंद्र धीमान के नेतृत्व में शनिवार को अवैध शराब के कारोबार के लिए प्रसिद्ध मंड क्षेत्र के गांवों उलैहड़ियां, गगवाल, ठाकुरद्वारा, बरोटा व पराल आदि में पुलिस टीम ने दबिश दी। इस दौरा उलैहड़ियां निवासी महिला रत्नो देवी पत्नी मुल्खराज से उक्त मात्रा में अवैध शराब लाहण बरामद की गई। पुलिस ने उक्त शराब को जब्त कर महिला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने सुनसान स्थानों से ढूंढ निकाले शराब से भरे पॉलीबैग्स व ड्रम

ऊधर, पुलिस ने शराब माफिया द्वारा झाड़ियों आदि सुनसान स्थानों पर लाखों मिलिलीटर क्षमता वाले छिपाकर रखे गए पॉलीबैग्स व ड्रमों को ढूंढ निकाला व मौके पर ही उक्त कच्ची शराब के जखीरे को नष्ट कर दिया। एस.एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए शराब माफिया को चेतावनी दी है कि सुधर जाएं नहीं तो नशा खत्म करने के लिए पुलिस कड़े कदम उठाएगी।

Vijay