नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, एक माह में पकड़ी 823.49 ग्राम चरस

Thursday, Dec 19, 2019 - 03:19 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर पुलिस ने पिछले 30 दिनों में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए विशेष रूप से कार्य किया है। गत 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक पुलिस ने एन.डी. एंड पी.एस. एक्ट के तहत चरस, हैरोइन, अफीम व नशीली दवाइयों को काफी मात्रा में पकड़ा है तथा एन.डी. एंड पी.एस. एक्ट के तहत 16 केस जिला के विभिन्न थानों में पंजीकृत हुए हैं जिनमें 16 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं शराब के अवैध व अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने जहां काफी सारी अवैध रूप से बेची जा रही शराब पकड़ी है, वहीं शराब के अवैध कारोबार के मामले में जिला में पिछले एक माह में 7 मामले पुलिस थानों में दर्ज किए हैं तथा 7 लोगों को शराब के अवैध कारोबार के मामलों में गिरफ्तार किया है।

नशीले पदार्थों व शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए जिन पुलिस कर्मियों ने मेहनत की उन पुलिस कर्मियों को एस.पी. बिलासपुर साक्षी वर्मा ने सम्मानित किया। एस.पी. बिलासपुर साक्षी वर्मा ने बताया कि 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक बिलासपुर पुलिस ने 823.49 ग्राम चरस, 178.75 ग्राम हैरोइन, 7 किलो 240 ग्राम भुक्की, 80.96 ग्राम अफीम व नशे के लिए प्रयुक्त होने वाली दवा की 940 गोलियां पकड़ी हैं, वहीं पुलिस ने इस माह अवैध रूप से बेचने के लिए रखी गई 50 हजार मिलीलीटर देसी शराब, 1500 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी है। वहीं 8 हजार 175 लीटर अवैध शराब पुलिस ने अपने कब्जे में ली है तथा 8 हजार 250 मिलीलीटर देसी लाहन शराब को नष्ट किया है। उन्होंने बताया कि मादक द्रव्यों के अवैध व्यापार को रोकने के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा।

kirti