यातायात नियमों की उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, नाका लगाकर काटे 60 चालान

Sunday, Oct 07, 2018 - 12:59 PM (IST)

गग्गल : कांगड़ा के ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट विशाल तिवारी की अगुवाई में गग्गल पुलिस ने एयरपोर्ट के पास लगाए गए यातायात चैकिंग, नाके में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 60 छोटे-बड़े वाहन चालकों के चालान काटे। जानकारी देते हुए पुलिस थाना गग्गल प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा गांव मदंल-मसरेड़ में भी 6 शराबी वाहन चालकों के चालान काटे तथा उनके ड्राइविंग लाइसैंस सस्पैंशन हेतु लाइसैंस अथॉरिटी को भेजे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा शनिवार गग्गल के पास अवैध खनन करने वाले एक टिप्पर का चालान काट कर 7200/- रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 60 वाहन चालकों में 59 से 17,400 रुपए जुर्माना वसूला गया है तथा एक चालान अदालत में भेजा जाएगा।

गंगथ पुलिस ने लापरवाह बाइक सवारों के बिना हैल्मेट के 20 चालान काटे। नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत गत रात को लगाए गए नाके के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में गंगथ पुलिस प्रभारी पवन गुप्ता ने 2 गाड़ियों के चालान काटे। स्कूल की 2 बसों के ओवर लोङ्क्षडग मामले में 2 चालान काटे।

kirti