लाहौल-स्पीति पुलिस ने सरचू में रैस्क्यू किए सेना के 5 इंजीनियर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 08:07 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): रोहतांग दर्रे के बाद अब अटल टनल के साऊथ पोर्टल में धुंधी के पास जोखिम भरा प्वाइंट बन गया है। इस प्वाइंट पर बर्फ  पडऩे से पहले भी दुर्घटना हो चुकी है। सड़क के जिस भाग में धूप नहीं लग रही है वहां सड़क की हालत खराब हो गई है। दूसरी ओर मनाली-लेह मार्ग सहित दारचा-जांस्कर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है। हालांकि इस मार्ग पर भी खतरा बना हुआ है लेकिन बीआरओ ने सड़क बहाल कर दी है। बर्फबारी होने से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया था, जिसके कारण लेह से मनाली आ रहे सेना के 5 इंजीनियर सरचू में फंस गए, उन्हें सरचू में 2 रातें बितानी पड़ीं। लाहौल-स्पीति पुलिस ने मंगलवार रात रैस्क्यू कर इन्हें केलांग पहुंचाया।

बता दें कि सेना के वाहनों की तकनीकी खराबी को ठीक करने का जिम्मा सिविल इंजीनियरों के पास होता है, जिसके चलते इंजीनियर सेना के वाहनों की तकनीकी खराबी दूर करने लेह गए थेे। बर्फबारी शुरू होने के बाद ये सभी सरचू में फंस गए। सेना के काफिले को देखते हुए ही बीआरओ ने दूसरी बार मनाली-लेह मार्ग बहाल किया है। सरचू में अभी भी करीब एक फुट मोटी बर्फ  की चादर बिछी है। लाहौल-स्पीति पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा कि सरचू में फंसे इंजीनियरों को रैस्क्यू किया गया है। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने धूप खिलने पर ही दर्रों को पार करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लोग मौसम के हालात देखकर ही लेह मार्ग पर सफर करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News