हमीरपुर जिला में पुलिस भर्ती 18 फरवरी से दोबारा शुरू होगी : एसपी

Friday, Feb 11, 2022 - 06:06 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव) : एसपी हमीरपुर डॉ आकृति शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिला में पुलिस आरक्षी पद की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मानक परीक्षा को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में जनवरी में रोक दिया गया था। लेकिन अब यह भर्ती प्रक्रिया पुनः 18 फरवरी से 25 फरवरी के बीच पुलिस लाईन्स हमीरपुर के मैदान में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि 18  फरवरी को सिर्फ शेष बची हुई सभी महिला अभ्यर्थियों तथा 19 से 25 फरवरी को शेष बचे हुए सभी पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए पुनः निर्धारित की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस जिला के सभी शेष बचे हुए महिला एवं  पुरुष अभ्यर्थियों को उनके शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मानक परीक्षा के संदर्भ में एडमिट कार्ड उनके पंजिकृत मोबाइल फोन पर पुनः एसएसएस (लघु संदेश) के द्वारा नई निर्धारित की गई तिथियों के अनुसार भेज दिए जाएंगे।

उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर एडमिट कार्ड में अंकित सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना के अनुसार सभी दस्तावेजों सहित पुनः पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को उसका एडमिट कार्ड एसएसएस (लघु संदेश) के माध्यम से प्राप्त नहीं होता है तो वह अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से इस संदर्भ में दूरभाष संख्या 9418830593 व 9418032754 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हमीरपुर पुलिस सभी अभ्यर्थियों से यह भी अनुरोध करती है कि वे कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत  शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मानक परीक्षा के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।
 

Content Writer

prashant sharma