पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा फर्जीवाड़ा : सरगना की शिनाख्त पर गऊशाला से 1.28 लाख कैश बरामद

Tuesday, Jan 07, 2020 - 11:37 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के सरगना विक्रम चौधरी की शिनाख्त पर मंगलवार को पुलिस ने ज्वाली के लाहड़ू स्थित एक गऊशाला से कैश बरामद किया है। पुलिस ने इस स्थान पर एक बैग में विक्रम चौधरी के बयान के आधार पर तलाशी लेते हुए 1 लाख 28 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए विक्रम इसी गऊशाला में करीब एक माह तक रहा था। मंगलवार को पुलिस की टीम आरोपी को लेकर इस स्थान पर पहुंची थी तथा उसके बताए स्थान से कैश के साथ ही एक इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किया।

बता दें कि हिमाचल में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा फर्जीवाड़े के आरोप में विक्रम चौधरी ने पिछले सप्ताह ही सरैंडर किया है, जिसके बाद से पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने हाल ही में विभिन्न विभागों में भी हुई लिखित परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास करवाने की बात को भी कबूल किया था। पुलिस आरोपी की शिनाख्त पर पूर्व की भर्तियों में इस तरह से पास हुए अभ्यर्थियों की फाइलें खंगालने शुरू करने वाली है। इसमें पुलिस ही नहीं बल्कि अन्य विभागों में तैनात हुए कर्मचारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त पर कार्रवाई की जा रही है।

Vijay