पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा: अब विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे ऐसे कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 10:43 AM (IST)

धर्मशाला(ब्यूरो): पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े के सरगना विक्रम चौधरी की शिनाख्त पर अब पूर्व में भर्ती हुए कर्मचारियों की जांच अब पुलिस आरंभ करेगी। पुलिस रिमांड पर आरोपी द्वारा दिए जा रहे बयान पर पुलिस तथ्यों को जांचने के लिए जल्द ही ऐसे कर्मचारियों की फाइल ओपन करेगी। आरोपी विक्रम की गिरफ्तारी के बाद ही विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे ऐसे कर्मचारियों की सांसें फूलना भी आरंभ हो गई हैं। विभिन्न महकमों में फर्जीवाड़े से परीक्षा पास कर नौकरी हथियाने वालों को भी अब धोखाधड़ी के मामले दर्ज हो सकते हैं। पुलिस इन कर्मचारियों पर कार्रवाई पूरे तथ्यों के जांचने के बाद आरंभ करेगी।

आरोपी विक्रम के 7 दिन के रिमांड पर होने के चलते पुलिस द्वारा अभी तक कितने विभागों में अभ्यर्थियों को परीक्षाओं में पास करवाने संबंधी मामले पर गहनता से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि आरोपी विक्रम चौधरी ने सरकारी विभागों में भर्ती की लिखित परीक्षा को फर्जीवाड़े से पास करवाने के अपने नैटवर्क को हिमाचल में वर्ष 2012 से शुरू किया था। इससे पहले वह हरियाणा में 10वीं तथा जमा दो की परीक्षाओं में छात्रों को पास करवाने के कारोबार को चलाता था। इसके चलते अब पुलिस द्वारा हिमाचल में वर्ष 2012 के बाद से पिछले वर्ष तक की परीक्षाओं में पास हुए ऐसे अभ्यर्थियों की जांच को आरंभ करेगी। एस.पी. विमुक्त रंजन ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त पर पुरानी भर्तियों को भी खंगाला जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News