पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा: इसी सप्ताह Court में चार्जशीट दाखिल करेगी पुलिस

Tuesday, Oct 01, 2019 - 11:06 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े को लेकर पुलिस अब न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। भले ही अभी इस सारे प्रकरण का मुख्य सरगना बताया जा रहा विक्रम चौधरी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है, परंतु निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप पुलिस को 60 दिन के भीतर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करनी होगी। ऐसे में इसी सप्ताह पुलिस न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी। घटना को लेकर 50 दिन की समयावधि बीत चुकी है। ऐसे में अब पुलिस चार्जशीट तैयार करने में जुट गई है। उधर, किसी भी आरोपी को न्यायालय से जमानत नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि अभी तक गिरफ्तार 31 आरोपियों में से अधिकांश ने भिन्न-भिन्न न्यायालयों में जमानत के लिए आवेदन किया था, परंतु न्यायालय ने इन सभी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। 

11 अगस्त को परौर में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था। इस परीक्षा में हाईटैक नकल करवाए जाने की बात सामने आई थी। इस प्रकरण में कई राज्यों के लोगों की संलिप्तता पाई गई थी, जिस पर पुलिस ने तत्काल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इनमें 6 सॉल्वर शामिल थे। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को गिरफ्तार भी किया है। फर्जीवाड़े के चलते इस पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इस सारे मामले की जांच को लेकर पुलिस ने एस.आई.टी. का गठन किया हुआ है। एस.आई.टी. के गठन के बाद कई राज्यों में एस.आई.टी. टीम ने दबिश दी तथा कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया, परंतु मुख्य सरगना अभी भी पहुंच से दूर बना हुआ है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर लुकआऊट नोटिस भी जारी कर रखा है।

Ekta