यहां खाकी वर्दी पहनने का युवाओं में दिखा खासा क्रेज, 663 ने दिखाया मैदान में दम (Video)

Wednesday, Jul 17, 2019 - 04:54 PM (IST)

ऊना (अमित): खाकी वर्दी पहनने का सपना साकार करने लिए ऊना के युवाओं में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा जिला ऊना के लिए 95 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऊना के लिए पुरूष आरक्षी के लिए 63, महिला आरक्षी 18 व आरक्षी ड्राइवर के 12 पद आरक्षित हैं। जिला ऊना में 6425 युवाओं ने भर्ती में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है। भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन 800 पुरूष उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजे गए थे। जिसमें 663 युवाओं का मैदान में शारीरिक परीक्षण किया गया, शारीरिक परीक्षण में 1500 मीटर दौड़, शारीरिक लंबाई एंव छाती मापदंड, ऊंची कूद व लंबी कूद हुई।

डीआईजी संतोष पटियाल ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया 22 जुलाई तक चलेगी जिसमें जिला ऊना से 6425 आवेदन प्राप्त हुए है। डीआईजी संतोष पटियाल ने दावा किया कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है। संतोष पटियाल ने आम लोगों से भर्ती के नाम पर ठगों के झांसे में ना आने और पुलिस को ऐसे व्यक्तियों की सूचना देने की अपील की है। पटियाल ने कहा कि अक्सर भर्ती प्रक्रिया के दौरान ठग बच्चों को भर्ती करवाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लेते है लेकिन ऊना में अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है।

Ekta