पुलिस ने गुप्त सूचना पर मारा छापा, कमरे से 4.054 किलोग्राम भुक्की बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 03:56 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): बरमाणा थाना की पुलिस टीम ने गुप्त सुचना पर छापेमारी कर एक गैराज के ऊपर बनाए गए कमरे से 4 किलोग्राम से अधिक भुक्की (चूरा-पोस्त) बरामद की है। हालांकि पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। तस्कर विनोद पटियाल फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार गत दिवस की शाम को बरमाणा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मोहन रावत अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान बैरी में मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सुचना मिली कि दसगांव निवासी विनोद अपने गैराज के ऊपर बनाए गए कमरे में मादक पदार्थ रखता है व बेचने का धंधा करता है। यदि इस समय छापेमारी की जाए तो वहां से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हो सकते हैं।

पुख्ता सुत्रों से मिली इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम बैरी के साथ लगते दसगांव में विनोद के गैराज के ऊपर बनाए गए कमरे के पास पहुंची। दरवाजे पर ताला लगा होने व विनोद के वहां न होने के चलते पुलिस ने दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। तलाशी के दौरान कमरे के अंदर मौजूद बैड बॉक्स को खोलकर देखा गया तो उसमें एक बैग बरामद हुआ, जिसकी जांच करने पर उसके अंदर एक अन्य पॉलीथीन के लिफाफे में पैक की गई 4.054 किलोग्राम भुक्की पाई गई। बहरहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News