शादी में 50 से ज्यादा लोग बुलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने दूल्हे के पिता से वसूला 5000 रुपए जुर्माना

Thursday, Dec 10, 2020 - 07:50 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): कुल्लू पुलिस की कई टीमों और 17 रुस्तम वालंटियर्स संघ जिला कुल्लू ने अब तक करीब 250 शादी, सगाई, देव कारज, धाम, देऊली, जन्मदिन व जगराते इत्यादि में जाकर चैकिंग की है। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए जागरूक किया गया और जिन लोगों ने इनका अच्छे से पालन किया, उनकी सराहना भी की। इनमें से अभी तक 4 समारोहों में कोविड वायलेशन हुई है, जिनमें पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में थाना भुंतर की टीम ने बीती रात शमशी स्थित एक होटल में शादी समारोह की चैकिंग की तो शादी समारोह में 50 से ज्यादा व्यक्ति सम्मिलित पाए गए।

शादी में मौजूद व्यक्तियों द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग कायम नहीं की गई थी, जिस पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना होने पर दूल्हे के पिता देवराज पुत्र रूप चंद निवासी भुंतर का कोविड-19 का पुलिस एक्ट की धारा 111 व 115 के अंतर्गत चालान काटा गया तथा मौके पर 5000 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया। देवराज व अन्य मौजूद लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के संदर्भ में भी पुलिस ने दिशा-निर्देश दिए। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने चालान काटे जाने की पुष्टि की है।

Vijay