Kangra: पुलिस ने गाड़ी से बरामद की भारी मात्र में विदेशी करंसी,पंजाब निवासी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 10:41 PM (IST)

धर्मशाला (तिलक): पुलिस थाना मैक्लाेडगंज की टीम ने शुक्रवार काे एक नाके के दाैरान कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम की अध्यक्षता पुलिस थाना मैक्लाेडगंज के प्रभारी सुरिंद्र कुमार कर रहे थे। पुलिस ने पंजाब की एक गाड़ी जिसमें जितेंद्र कुमार (37) जिला मोगा पंजाब का निवासी सवार था, भारी मात्रा में विदेशी करंसी पकड़ी है। पुलिस ने व्यक्ति से 59,970 यू.एस. डॉलर जिनकी भारत में कीमत लगभग 51 लाख 5 हजार 950 रुपए है तथा लगभग 1300 कनाडा डॉलर जाेकि भारतीय करंसी के हिसाब से लगभग 76,804 रुपए पकड़े हैं। इसके साथ ही इंगलैंड के लगभग 565 पाैंड बरामद किए हैं, जिनकी भारतीय कीमत लगभग 60,025.6 रुपए है।

1261 कुवैत दीनार व्यक्ति से पुलिस द्वारा पकड़े गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1,98,923.9 रुपए भारतीय करंसी बनती है। इसके साथ ही पुलिस ने इस युवक से यूराे ई.यू. की लगभग 10,800 की करंसी पकड़ी गई है, जिसकी भारतीय कीमत लगभग 9,52,992 रुपए है। जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेष लखनपाल ने बताया कि शुक्रवार काे पुलिस थाना मैक्लाेगंज की टीम ने नाके के दाैरान एक पंजाब के व्यक्ति से भारी मात्रा में एक गाड़ी से विदेशी करंसी बरामद की है। पुलिस ने गाड़ी चालक जितेंद्र कुमार काे हिरासत में ले लिया है और पुलिस ने विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News