Hamirpur: पुलिस ने बरामद की दो युवकों से चरस की खेप, नहीं रुक रहा नशे का कारोबार
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 05:36 PM (IST)
हमीरपुर (अजय): सदर पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 2 युवकों से चरस की 452 ग्राम की बड़ी खेप बरामद की है। आरोपी युवकों की पहचान हरीश कुमार पुत्र पप्पू राम निवासी गड्सा, डाकघर भुंतर जिला कुल्लू और दीपक कुमार पुत्र सपन कुमार निवासी बरोटा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अग्हार के पास पुलिस ने मंगलवार शाम को नाका लगाया हुआ था।
इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे परंतु पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान जब युवकों की तलाशी ली गई तो उनसे मौके पर 452 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके उपरांत पुलिस ने दोनों युवकों को एनडीपीएस मामले के तहत गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवकों को पुलिस द्वारा बुधवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट द्वारा उन्हें 3 दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश जारी हुए हैं। मामले की पुष्टि एसएचओ सदर बाबू राम शर्मा ने की है।