रेलवे बुकिंग काउंटर पर पुलिस की छापेमारी, कब्जे में लिया लैपटॉप व अन्य सामान

Sunday, Nov 10, 2019 - 12:29 PM (IST)

पांवटा : फर्जी रेलवे टिकटों की शिकायतों को लेकर रेलवे पुलिस ने शनिवार को पांवटा में छापेमारी की। इस छापेमारी दौरान एक स्थानीय निजी रेलवे टिकट सेंटर का रिकॉर्ड खंगाला गया और पांवटा से बुक की गई टिकटों की जांच की गई। टीम में पुलिस अधिकारियों ने अन्य डाटा रिकार्ड की भी जांच की। करीब दो घंटे टीम ने पांवटा क्षेत्र में स्थित एक रेलवे बुकिंग सेंटर के दस्तावेज और जारी टिकट का ब्योरा लिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने लैपटॉप आदि भी कब्जे में लिया है।

बीते दिनों से पुलिस को रेलवे टिकट में फर्जीवाड़े की काफी शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद बाद टीम यहां पहुंची है। रेलवे के नकली टिकट बनाकर ग्राहकों को ठगने की शिकायतें रेलवे को मिल रही थीं। इस पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। टीम में रेलवे पुलिस के एसआई और एएसआई आदि अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल टीम के एएसआई ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

Edited By

Simpy Khanna