पुलिस ने गुप्त सूचना पर दी घर में दबिश, नशीली दवाइयों की खेप सहित एक गिरफ्तार

Monday, Mar 05, 2018 - 10:01 PM (IST)

चम्बा: नशे के व्यापारियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत चम्बा पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने सोमवार शाम एक व्यक्ति के घर से भारी मात्रा में नशे की बड़ी खेप बरामद की है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका भुटुंगरु ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम को एस.आई.यू. टीम को चम्बा शहर के साथ लगते उदयपुर गांव में किराए के मकान में रहने वाले सौरभ बोस पुत्र श्यामलन बीर तोमर निवासी मनपूरा डाकघर भानपूरा जिला एटा उत्तर प्रदेश व्यक्ति के घर पर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां होने की गुप्त सूचना मिली, जिस पर टीम ने उक्त व्यक्ति के घर छापेमारी कर 850 पेंटालेब लेक्टेट के इंजैक्शन, 2976 पाज्मोप्रॉक्सीवोन पल्स के कैप्सूल और 34,000 रुपए नकद बरामद किए। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 8 व 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। 

नशे के व्यापारियों को समेटना होगा बोरिया-बिस्तर
बता दें कि बतौर एस.पी. का कार्यभार संभालने पर डा. मोनिका भुटुंगरु ने साफ किया था कि जिला चम्बा में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान छेड़ेगी और किसी भी प्रकार के अवैध नशे के कारोबार को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। डा. मोनिका को कार्यभार संभाले1 सप्ताह के करीब ही समय हुआ है लेकिन एक के बाद एक नशे के तस्करों को दबोचने में जिस प्रकार से पुलिस को सफलता हासिल हो रही है उससे यह आभास होता है कि वास्तव में जिला चम्बा से अब नशे के व्यापारियों को अपना बोरिया-बिस्तर समेटना होगा।