पुलिस ने पॉलीथीन बिक्री करने वाली दुकानों पर मारा छापा

Sunday, Jun 24, 2018 - 02:19 PM (IST)

चम्बा : जिला मुख्यालय में मुख्य बाजार में शनिवार की शाम को पुलिस सदर थाना प्रभारी व तहसीलदार चम्बा की अगुवाई में प्रतिबंधित पॉलीथीन व थर्मोकोल बिक्री करने वाली दुकानों में छापा मारा तो साथ ही सड़क पर फलों को रखकर बेचने वाले फल विक्रेताओं के चालान काट कर अभियान को अंजाम दिया। पुलिस को इस अभियान के तहत नगर के मुख्य बाजार के दुकानदार रविंद्र सिंह की दुकान से 950 ग्राम प्रतिबंधित थर्मोकोल व प्रतिबंधित पॉलीथीन बैग पकड़ने में सफलता हासिल हुई।

पुलिस ने उक्त दुकानदार का चालान काट कर मामले को अदालत में भेज दिया तो वहीं मुख्य सब्जी मंडी में सड़क पर फल बेचने के काम को अंजाम देने वाले फल विक्रेता के खिलाफ भी चालान काट कर मामले को अदालत में भेज दिया। गौरतलब है कि शुक्रवार को भी पुलिस व प्रशासन ने मिलकर प्रभावशाली अभियान छेड़ कर 11 दुकानदारों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया था। शनिवार को भी इस प्रकार की कार्रवाई के जारी रहने से यह बात साफ होती नजर आती है कि जिला प्रशासन अब इस मामले पर आंखें मूंद कर बैठने वाला नहीं है। 
 

kirti