मणिकर्ण की पहाड़ियों पर खाकी की दबिश, नेपालियों के कब्जे से मिला ये सामान

Tuesday, Sep 24, 2019 - 10:51 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): एक तरफ प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ जंग लड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में नशे के कारोबार में लगे स्थानीय व बाहरी क्षेत्र के लोग बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामले में मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में ऊपर की पहाड़ियों में गौहर नामक स्थान पर नेपालियों द्वारा चरस रखने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम रात के अंधेरे में पौने 2 बजे ही मौके की ओर रवाना हो गई जो सुबह 6 बजे वहां पहुंची। पुलिस टीम ने वहां कई नेपाली व 10-12 साल के बच्चों को टैंटों में बैठे देखा। पुलिस को वहां देख नेपालियों सहित उनकी चिल्लर गैंग के होश उड़ गए तथा उनमें अफरा-तफरी मच गई।

इस दौरान पुलिस ने नेपालियों के कब्जे से एक बैग बरामद किया है, जिसमें से एक वेटिंग मशीन, चार दराटी, एक चाकू, 1-1 किलो की करीब 100 प्लास्टिक की थैलियां व 60-70 छोटे पॉली लिफाफे मिले हैं। बैग को कब्जे में लेकर पुलिस ने नेपालियों से पूछताछ शुरू कर दी है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़े पैमाने पर यहां नशे का अवैध धंधा चलाया जा रहा है, जिसमें छोटी उम्र के मासूमों को भी धकेला जा रहा है। पुलिस के अनुसार अब मामले में बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।

Vijay