छन्नी में नशे के सौदागरों पर पुलिस की दबिश, नशे की भारी खेप भी बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 12:23 PM (IST)

डमटाल (सिमरन):  डमटाल के छन्नी गांव में मंगलवार देर रात हुई नशे के सौदागरों से पुलिस की भिड़ंत को लेकर जिला पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को एएसपी दिनेश कुमार और नुरपुर में डीएसपी का कार्यभार संभाल रहे आईपीएस अशोक रत्न ने धर्मशाला से आई भारी पुलिस बल के साथ तड़के दबिश दी । कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पूरे गांव को अपने कब्जे में लेकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया और बीती रात को पुलिस हमले के करीब पांच आरोपियों  को  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपियों से करीब 194  ग्राम  चिट्टा जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपए बताई जा रही है कि खेप को भी बरामद किया है । पुलिस ने पंजाब के दिनांनगर से नशे की खेप की डील करने आई पार्टी से 124 ग्राम और छन्नी की पार्टी से 70 ग्राम चिट्टा बरामद किया है । इसके साथ ही पुलिस ने प्रदीप कुमार निवासी डिडा, दिनांनगर मोहिंदर उर्फ कालू, जोना  व काजल नामक महिला को हिरासत में लिया है । पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News