ऊना में पुलिस की दबिश, मैडीकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद

Saturday, Oct 06, 2018 - 08:49 PM (IST)

ऊना (विशाल): जिला मुख्यालय स्थित एक मैडीकल स्टोर पर पुलिस की छापामारी के दौरान बिना बिल की प्रतिबंधित दवाइयां मिली हैं। पुलिस ने दोपहर के समय ऊना-अम्ब रोड पर स्थित मैडीकल स्टोर पर डी.एस.पी. कुलविंद्र सिंह की अगुवाई में छापामारी की। इस दौरान स्टोर से प्रतिबंधित निकोडीन सिरप की 10 बोतलें और 10 कैप्सूल ट्रामाडोल के मिले जिनके बिल मैडीकल स्टोर संचालक पेश नहीं कर सका। डी.एस.पी. पर आधारित टीम ने स्टोर संचालक के घर पर भी छापामारी की लेकिन उसके घर से कुछ बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने इस संबंध में ड्रग इंस्पैक्टर को सूचित किया, जिसके बाद ड्रग इंस्पैक्टर ने भी इस संबंध में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
निकोडीन सिरप की 10 बोतलें मिलने के मामले में ड्रग इंस्पैक्टर द्वारा ड्रग्ज एंड कॉस्मैटिक एक्ट के तहत आरोपी स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ड्रग इंस्पैक्टर अनूप रतन का कहना है कि इस संबंध में ड्रग एंड कॉस्मैटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। अदालत के माध्यम से इस मामले में क्रिमिनल केस भी चलेगा। इस बारे में एस.पी. दिवाकर शर्मा ने बताया कि इस संबंध में आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।

Vijay