सपड़ी बाजार में पुलिस की दबिश, दुकान से पकड़े प्रतिबंधित तंबाकू के 146 पाऊच

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 06:29 PM (IST)

चम्बा: सदर पुलिस ने नगर की एक दुकान में छापा मारकर वहां अवैध रूप से रखे तंबाकू उत्पादों के पाऊच बरामद करने में सफला हासिल की है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि पुलिस को यह सफलता रविवार की सुबह उस समय मिली जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर के सपड़ी बाजार में मौजूद एक दुकान में छापा मारा। इस दौरान दुकान के भीतर से 146 पाऊच तंबाकू खैनी के बरामद हुए। पुलिस ने उक्त दुकानदार के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम देते हुए उक्त तंबाकू उत्पादों को अपने कब्जे में ले लिया।


2 दिन पहले पकड़ा था स्कूटर सवार
गौरतलब है कि जिला चम्बा में प्रतिबंध के बावजूद सरेआम तंबाकू उत्पादों की बिक्री हो रही है। इस पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 2 दिन पूर्व एक स्कूटर सवार को बड़ी मात्रा में खैनी के पाऊच साथ पकड़ा था तो अब दो दिन के बाद एक और कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधिक्षक चम्बा का कहना है कि लोग अगर ऐसे अवैध कार्यों को अंजाम देने वाले दुकानदारों व लोगों के बारे में पुलिस को सूचना देंगे तो नि:सन्देह इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने में सफलता हासिल होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News