डमटाल में पुलिस का छापामारी अभियान जारी, संदिग्ध घरों की ली तलाशी

Wednesday, Jul 18, 2018 - 08:22 PM (IST)

डमटाल: एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल के दिशा-निर्देशों के चलते नशे की रोकथाम के लिए नारकोटिक्स सैल प्रभारी अजीत कुमार ने हवलदार गोविंद सिंह, शशिपाल और इंद्रकुमार सहित पुलिस ने अपना अभियान जारी रखते हुए बुधवार को भी डमटाल के संदिग्ध घरों में नशे के खिलाफ छापामारी की। ज्ञात रहे कि पंजाब के साथ सटे हिमाचल के गांव छन्नी बेली व डमटाल आदि क्षेत्र के नाम भी नशे की दृष्टि में काफी उजागर हो चुके हैं और आए दिन कई नौजवान नशे की गिरफ्त में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।


नशे का कारोबार करने वाले नहीं होंगे बर्दाश्त
बुधवार को इस कार्रवाई की अगुवाई डमटाल पुलिस चौकी के प्रभारी अजीत कुमार ने करते हुए बताया कि क्षेत्र से नशे का पूरी तरह खात्मा करना है और नशे का कारोबार करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस ने डमटाल क्षेत्र के संदिग्ध घरों में जाकर छापामारी की और हर जगह की तलाशी ली। पुलिस की इस अचानक छापामारी से जहां नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं लोगों का कहना है कि अगर पुलिस की ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रही तो बहुत जल्द क्षेत्र से नशे को मुक्ति मिलेगी।

Vijay