मैडीकल स्टोर पर पुलिस की दबिश, प्रतिबंधित दवाइयों की खेप बरामद

Friday, Jul 27, 2018 - 02:59 PM (IST)

गगरेट: युवाओं को नशे की दलदल में धकेल रहे लोगों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा छेड़े गए विशेष अभियान के तहत गगरेट पुलिस ने कस्बे के एक मैडीकल स्टोर पर दबिश देकर नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली प्रतिबंधित दवा की खेप बरामद की है। इसकी सूचना ड्रग इंस्पैक्टर को देने पर ड्रग इंस्पैक्टर ने मौके पर पहुंच कर ड्रग एंड कॉस्मैटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने करीब 5 दिन तक इस मैडीकल स्टोर की रैकी की और इसी बीच पुलिस को पुख्ता सबूत मिल गए कि मैडीकल स्टोर पर नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली प्रतिबंधित दवाएं बिना डाक्टर की सलाह से ही बेची जा रही हैं।


मैडीकल स्टोर से बरामद की ये नशीली दवा
इस पर वीरवार को एस.एच.ओ. ठाकुर चैन सिंह ने दल-बल सहित जब मैडीकल स्टोर पर दबिश दी तो वहां से 20 स्ट्रिप ट्रामाडोल दवा के बरामद किए। डी.एस.पी. मनोज जम्वाल ने बताया कि नशे के लिए प्रयोग किए जाने वाले पदार्थों के अवैध धंधे में संलिप्त लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है और ऐसे लोग किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।

Vijay