नाके पर सेवाएं दे रहा पुलिस कर्मी निकला पॉजिटिव, स्वारघाट थाना सील

Friday, Jul 24, 2020 - 11:37 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : हिमाचल प्रदेश में 11वीं मौत के साथ एक और खबर है कि जिला बिलासपुर के स्वारघाटा थाना पर तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पुलिसकर्मी के पॉजिटिव आने के बाद थाने को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसे क्वारंटाइन नहीं किया गया था। यह पुलिस कर्मी गांव डाबरा जिला कुल्लू का रहने वाला है जोकि गरा मोड़ा पुलिस बैरियर पर ड्यूटी दे रहा था। स्वारघाट थाना के पुलिसकर्मी जो बैरियर पर ड्यूटी दे रहे थे उन सबको क्वारंटाइन कर दिया गया है और उन सब के टेस्ट होंगे। स्वारघाट थाना को हैतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है तथा कार्य की गतिविधियों के कोट थाना को सुनिश्चित किया गया है। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जो पुलिस कर्मी पॉजिटिव आया है उसे कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर ले जाया गया है ।
 

Edited By

prashant sharma