पुलिस जवानों ने दिया मानवता का परिचय, नहर में डूब रहे बारहसिंगा को बचाया

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 11:38 AM (IST)

सुंदरनगर(नितेश सैनी): कोरोना वायरस के संक्रमण से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। इस वैश्विक महामारी में जहां चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला चौबीसों घंटे जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलिस व बीबीएमबी कर्मियों ने मानवता की मिसाल पेश की है। मामला सुंदरनगर जिले का है। जहां बीएसएल नहर में डूब रहे एक बारहसिंगा को पुलिस व बीबीएमबी कर्मियों द्वारा बचाया गया है। मौके पर बीएसएल नहर के कंट्रोल गेट पर तैनात फोर्थ बटालियन जंगलबैरी के जवान आशिष, मनीष, सुरेश, कमल व दिनेश ने बीबीएमबी कर्मी संजीव, राज कुमार, सुरेंद्र व विशाल की मदद से नहर में बहते हुए घायल बारहसिंगा को बाहर निकाल मानवता की मिसाल पेश की। जानकारी के अनुसार बीएसएल नहर के टोल कंट्रोल गेट पर सुरक्षाकर्मी डयूटी पर तैनात था।  
PunjabKesari

इसी दौरान उसने नहर में डूब रहे एक बारहसिंगा की सूचना मिली। इस पर डयूटी पर तैनात जवान ने इसकी सूचना बीबीएमबी कर्मियों और अपने अन्य सहयोगी को दी। इस पर सभी ने मौके पर कड़ी मशक्कत के बाद घायल बारहसिंंघा को नहर से बाहर निकाला। इसके उपरांत घायल बारहसिंगा को पशु चिकित्सक के हवाले कर दिया गया है। पशु चिकित्सक डॉ. संतोष व फार्मेसिस्ट जोगिंंद्र ने घायल बारहसिंगा को उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा दिया है। वहीं फोर्थ बटालियन के जवानों और बीबीएमबी के कर्मियो की इस बहादुरी की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News