साथी के सामने नदी के तेज बहाव में बह गया पुलिस जवान

Sunday, Mar 26, 2017 - 01:08 AM (IST)

रोहड़ू: शनिवार सुबह डोडराक्वार से रोहड़ू आ रहा पुलिस जवान रतन दास (55) पैर फिसलने से रूपिन नदी में बह गया जिसका देर शाम तक कोई अता-पता नहीं चल सका। आशंका है कि रूपिन नदी का तेज बहाव उक्त जवान को दूर बहाकर ले गया लेकिन पुलिस जवान की खोज में जुटी हुई है। पुलिस जवान रतन दास निवासी मंढोल (जुब्बल) पिछले 3-4 वर्षों से डोडराक्वार में तैनात था तथा शनिवार को वह अपने साथी जवान बालक राम के साथ डोडराक्वार से बाया उत्तराखंड रोहड़ू आ रहा था। इस दौरान रतन दास का पैर फिसल गया तथा वह साथ लगती रूपिन नदी में गिर गया तथा पानी के तेज बहाव में बह गया। डी.एस.पी. रोहड़ू मदनकांत शर्मा ने कहा कि पुलिस पानी में बहे जवान को खोज रही है।