पुलिस कर्मियों ने दुकान पर छलकाए जाम, SP सौम्या ने ऐसे सिखाया सबक

Friday, Jun 09, 2017 - 12:20 AM (IST)

नाहन: अपने पुलिस स्टाफ को सुधारने के लिए एस.पी. सिरमौर सौम्या साम्बाशिवन की कार्रवाई जारी है। वह ऐसा कोई मौका हाथ से नहीं जाने देतीं जब उन्हें किसी कर्मी की शिकायत मिले और उसके खिलाफ वह कार्रवाई न करें। ऐसा ही मामला यहां सामने आया जब एस.पी. को सूचना मिली की उनके ऑफिस में तैनात 2 पुलिस कर्मी व जिलाधीश कार्यालय में तैनात एक चालक एक चाट भंडार में जाम टकरा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद एस.पी. ने तुरंत एक्शन लिया और मौके पर पहुंचीं और कार्रवाई शुरू कर दी। एस.पी. ने तुरंत दोनों पुलिस कर्मियों का तबादला नाहन से दुर्गम क्षेत्रों में कर दिया। 



राजगढ़ व शिलाई में देंगे ड्यूटी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि उनके कार्यालय में तैनात 2 कर्मी व एक जिलाधीश कार्यालय में तैनात कर्मी नया बाजार स्थित चाट की दुकान में शराब पी रहे हैं जिसके बाद मौके का मुआयना किया गया तो शिकायत सही पाई गई लेकिन तब तक वे तीनों शराब समाप्त कर चुके थे, ऐसे में कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया। दोनों पुलिस कर्मियों का तबादला जिला मुख्यालय से राजगढ़ व शिलाई के लिए कर दिया है। बता दें कि इससे पूर्व भी कई बार पुलिस अधीक्षक अपने स्टाफ पर कार्रवाई कर चुकी हैं।