चालान करने को कहा तो पुलिस कर्मियों ने पीट डाला व्यक्ति

Tuesday, May 16, 2017 - 10:35 PM (IST)

बिलासपुर: बरमाणा थाना के तहत पडऩे वाले जमथल गांव के निवासी परस राम ने एस.पी. बिलासपुर को एक शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत पत्र में परस राम ने कहा कि सोमवार देर रात को वह अपनी कार से जमथल से बरमाणा की ओर आ रहा था तथा उसकी कार को एक युवक चला रहा था। कार में उसके साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था। उसके मुताबिक उसके दाहिने पैर में फै्रक्चर हुआ था। जब कार सलापड़ पुल के पास पहुंची तो सामने से एक वैगनार कार आई, जिसमें एक पुलिस सब इंस्पैक्टर सहित अन्य पुलिस व होमगार्ड के जवान सवार थे। इन लोगों ने कार चालक से लाइसैंस मांगा लेकिन कार चालक लाइसैंस नहीं दिखा पाया जिस पर उन्होंने कार चालक से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, पुलिस वालों ने कार में सवार दूसरे युवक से भी मारपीट की। 

चालान करने के बाद दोबारा की मारपीट
परस राम ने कहा कि जब उसने इन युवकों के साथ की जा रही मारपीट का विरोध किया और पुलिस से कार का चालान करने की बात कही तो पुलिस वाले भड़क गए तथा उसके साथ भी मारपीट करने लग पड़े। इसके बाद सब इंस्पैक्टर ने कार का चालान काटा और फिर दोबारा उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट से उसे गंभीर चोटें आई हैं। एस.पी. बिलासपुर राहुल नाथ ने बताया कि शिकायत आई है। इसकी छानबीन डी.एस.पी. बिलासपुर को सौंपी गई है।