पुलिस की नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़

Wednesday, Apr 11, 2018 - 11:32 AM (IST)

पांवटा साहिब (सतीश शर्मा): पुलिस ने एक बार फिर नशे के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ कर नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। जानकारी के अनुसार सिंघपुरा चौकी के अंतर्गत डांडला जंगल के खाले में बुधवार सुबह चौकी प्रभारी चेतन चौहान के अगुवाई में टीम ने सूचना के आधार पर दबिश दी। 


इस दौरान उन्होंने वहां चल रही अवैध शराब की 5 भट्टियों का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके पर करीब 1400 लीटर अवैध लाहन से भरे हुए 5 ड्रम मौके बरामद किए हैं, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। वहीं इन अवैध भट्टियों के संचालक पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो चुके थे और मौके पर कोई नहीं पाया गया। 


उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से इलाके में दूरदराज जंगलों और खालों में चोरी छुपे अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टियों चलाई जा रही थी। जिससे स्थानीय जनता भी बहुत परेशान थी और आए दिन इस कच्ची शराब को पीने से लोग अपनी जान गवां रहे थे। वहीं पुलिस की नशा माफिया के खिलाफ इस मुहिम की स्थानीय महिलाओं सहित सभी क्षेत्रवासियों ने खूब सराहना की है। मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने की है। 

Ekta