हमीरपुर में कर्फ्यू के दौरान नियमों के पालन के लिए पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 03:12 PM (IST)

बड़सर (अशोक राणा) : कोविड महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा लगाए गए 16 मई तक कर्फ्यू और लाॅकडाउन के दौरान नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस के द्वारा हमीरपुर बाजार में फ्लैग मार्च किया गया। इस अवसर पर पुलिस जवानों ने पूरे बाजार चक्कर लगाया और लाउड स्पीकर से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के लिए आहवान किया। फ्लैग मार्च के दौरान कार्यकारी एचएचओ धर्म चंद की अगुवाई में पुलिस जवानों ने गांधी चौक से नादौन चौक होते हुए बस अड्डे और बाजार की परिक्रमा की। 

कार्यकारी एसएचओ धर्म चंद ने बताया कि सरकार के द्वारा 17 मई तक सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों से नियमों का पालन करने का आवाहन किया है। उन्होंने कहा कि जरूरी सामान की दुकानों में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया और सोशल डिस्टेसिंग के तहत ही सामान देने के लिए आगह किया। उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर भी उचित दूरी बनाकर काम करने की हिदायत दी गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News