Traffic Jam से निपटने के लिए पुलिस ने बनाया Plan, फोटो भेजे होगा चालान

Wednesday, May 29, 2019 - 12:02 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। लगातार ट्रैफिक जाम के चलते पर्यटकों सहित आम जनता भी परेशान हो रही है। ऐसे में 16 मील और मनाली से बाहंग, पलचान तथा अलेऊ की तरफ रोज पर्यटकों और आम जनता को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है। अब कुल्लू पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिस पर शिकायत की जा सकती है। पिछले साल भी कुल्लू पुलिस ने वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से आम जनता को फोटो, स्थान और समय लिखकर भेजने को कहा था। 

यातायात को लेकर पर्यटकों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। कुल्लू पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए आम जनता को भी अपने साथ इस मुहिम में जोड़ लिया है। पुलिस ने ओवरटेक करने वालों को सबक सिखाने के लिए इस बार फोटो से भी उनका चलान करना शुरू कर दिया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने आम जनता के लिए 8219681600 और 8219681615 जारी किए हैं। इसमें ओवरटेक करने तथा गलत साइड से गाड़ी ड्राइव करने पर व्यक्ति और वाहन की फोटो क्लिक करके इन नंबरों पर भेजने को कहा गया है। इसमें गाड़ी का नंबर भी पुलिस को भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पुलिस टीमों को भी इस पर नजर रखने को कहा गया है।

Ekta