नौकरी का लालच देकर ठगने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 05:15 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा) : माजरा पुलिस ने हरियाणा के नारायणगढ़ निवासी पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह लोग हिमाचल के कोलर, नाहन इत्यादि क्षेत्रों में लोगों को एक पार्टी के नेताओं से अपनी नजदीकियां बताकर ठग रहे थे तथा  नाहन तथा हिमाचल के बड़े नेताओं का नाम लेकर बैंक से लोन दिलवाले व सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दे रहे थे। अब तक आरोपी लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा चुके थे। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने माजरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी एक गिरोह यहां लोगों को नौकरी दिलाने कि व बैंक में लोन देने के नाम पर लाखों रुपए ठग रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने लोगों कि शिकायत पर हरियाणा से आरोपियों को पकड़ा जिसके बाद आज उन्हें अदालत में पेश किया गया। वही मामले की पुष्टि करते हुए पावंटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा रिमांड पर लेकर जानकारी जुटाई जाएगी। चल भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी अब तक कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News