पुलिस ने चलाया एंटी ड्रग्स अभियान, सत्र न्यायाधीश ने जागरूकता रैली को दी हरी झंडी

Wednesday, Nov 21, 2018 - 05:21 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में एंटी ड्रग्स अभियान के तहत पुलिस ने स्कूल व कॉलेज के बच्चों की सहायता से जागरूकता रैली निकाली। इस रैली को सत्र न्यायाधीश बहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बिलासपुर के एस.पी. अशोक कुमार ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने नशे की प्रवृत्ति को जड़ से समाप्त करने  के लिए हिमाचल प्रदेश में दोहरी नीति अपनाई है।


नशीले पदार्थों के कारोबार की उखाड़ेंगे जड़ें

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक ओर नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया है तो वहीं दूसरी ओर नई पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया है ताकि भविष्य में नशीले पदार्थों की मांग सदैव समाप्त होने से नशीले पदार्थों के कारोबार की जड़ें उखड़ सकें।

Vijay