मनाली में वीजा पर रूके विदेशियों पर पुलिस ने बनाई नजर

Thursday, Mar 26, 2020 - 11:20 AM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : पर्यटन स्थल मनाली में वीजा लेकर रूके विदेशियों पर पुलिस प्रशासन खास ध्यान देने में जुट गया है। मनाली में पिछले एक माह से जितने भी विदेशी मेहमान ठहरे हुए हैं उनके स्वास्थ्य की कड़ी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। हालाँकि अब तक कोई संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है फिर भी करोना वायसर से बचाव और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन हर तरह से सतर्कता बरतता नजर आ रहा है।

एएसपी राजकुमार चंदेल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मनाली में रूके विदेशी मेहमानों पर पुलिस प्रशासन पूरी निगरानी बनाए हुए है। पुलिस, रेवेन्यू व स्वास्थ्य विभाग की टीम समय समय पर इन विदेशियों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल मनाली में घबराने वाली कोई स्थिति नहीं है। उन्होंने बताया कि यहां जितने भी विदेशी रूके हैं उन्हें खास हिदायत दी गई है कि बिना पुलिस को सूचित किए कहीं भी न जाए। वहीं कुल्लू मनाली के समस्त लोगों से भी प्रशासन का यही आग्रह है कि अपने घरों में ही रह कर अपना सहयोग दें।
 

kirti