हजारों रुपए देखकर भी नहीं डोला ईमान, पुलिस वाले ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

Wednesday, Jun 20, 2018 - 08:17 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): सुंदरनगर पुलिस थाना के जवान ने 50 हजार रुपए वापस लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। मंगलवार को विनायक निवासी आई.पी.एच. से सेवानिवृत्त इंजीनियर एम.एल. शर्मा किसी काम से सुंदरनगर पुलिस थाना आए थे। काम के दौरान मुंशी ऑफिस में उनका एक पैकेट गिर गया जिसमें 50,000 रुपए थे। काम के उपरांत जब एम.एल. शर्मा घर पहुंचे तो उन्हें पैसे गुम होने का पता चला, जिसे लेकर वह काफी परेशान हुए। वहीं दूसरी और थाने में तैनात एच.एच.सी. बृज लाल ने छुट्टी के दौरान पैकेट पड़ा देखा। जब उन्होंने उसे खोल कर देखा तो उसमें 50,000 रुपए थे।


थाना प्रभारी ने थाने में बुलाकर सौंपे पैसे
उन्होंने सुंदरनगर के थाना प्रभारी गुरबचन सिंह को उक्त पैसों से भरा पैकेट सौंपकर सारा वाकया सुनाया। इसके बाद थाना प्रभारी ने एम.एल. शर्मा से संपर्क किया और पैसे गुम होने की पुष्टि होने पर उन्हें बुधवार को थाने में बुलाकर पैसे सौंप दिए। इस दौरान एम.एल. शर्मा ने पुलिस का आभार जताया और पुलिस जवान की ईमानदारी की सराहना की। वहीं सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने पुलिस जवान की ईमानदारी को देखते हुए उच्च अधिकारियों से उन्हें सम्मानित करने की सिफारिश करने की बात कही है।

Vijay