जिला Kangra में बिना मास्क घूम रहे दर्जनों लोगों के पुलिस ने किए चालान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 09:46 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): मंगलवार को चली पुलिस की विशेष मुहिम के दौरान उन लोगों के चालान किए गए हैं, जिन्होंने मास्क नहीं पहने थे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान ऐसे लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान जिला कांगड़ा में बिना मास्क घूम रहे दर्जनों लोगों के पुलिस ने चालान किए। ऐसे में पुलिस को जो लोग बिना मास्क से बाजार में दिखे उन पर एकदम से कार्रवाई की गई। हालांकि कोरोना वायरस का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है तथा काफी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। बावजूद इसके लोग इस महामारी को अब गंभीरता से नहीं ले रहे, जिसके चलते कई लोग बाजारों में बिना मासिक से बेखौफ घूमते हुए देखे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार देहरा पुलिस उपमंडल के तहत पड़ते थाना क्षेत्र हरिपुर और चौकी रानीताल के अंतर्गत आते विभिन्न इलाकों में पुलिस टीम ने यह अभियान चलाकर 26 लोग पकड़े हैं जो बिना मास्क से बाजार में घूम रहे थे। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एसडीएम शाहपुर मुरारी लाल के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस ने शाहपुर, रैत, बनोई में विशेष अभियान चलाया और बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ  सख्ती दिखाते हुए 24 लोगों के चालान किए। थाना दर्ज देहरा के अधीन संसारपुर टैरेस चौकी में बिना मास्क घूमने पर 6 लोगों के चालान किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News