हिमाचल में बढ़ रहे सड़क हादसों के बाद जागी पुलिस, छेड़ा Special Campaign (Video)

Monday, Jun 24, 2019 - 05:47 PM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल में बढ़ रहे सड़क हादसों से सबक लेते हुए प्रदेश पुलिस ने नियमों को ठेंगा दिखाने वाली बसों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू कर दी है। ऊना में निजी बसों के नियमों की धज्जियां उड़ानें को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई अमल में लाई है।


ऊना की सड़कों पर बिना फिटनेस और ओवरलोडिंग करने वाली बसों के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़े गए विशेष अभियान के तहत आज पुलिस टीम ने पंजाब रोडवेज और एचआरटीसी की एक-एक बस को जब्त किया। वहीं 18 बसों के चालान करके 20 हजार से अधिक जुर्माना वसूल किया है।


रविवार को भी पुलिस ने बिना फिटनेस सड़क पर दौड़ रही 4 बसों को जब्त किया है। एसएचओ ऊना दर्शन सिंह ने कहा कि पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

Ekta