हिमाचल में बढ़ रहे सड़क हादसों के बाद जागी पुलिस, छेड़ा Special Campaign (Video)

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 05:47 PM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल में बढ़ रहे सड़क हादसों से सबक लेते हुए प्रदेश पुलिस ने नियमों को ठेंगा दिखाने वाली बसों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू कर दी है। ऊना में निजी बसों के नियमों की धज्जियां उड़ानें को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई अमल में लाई है।
PunjabKesari

ऊना की सड़कों पर बिना फिटनेस और ओवरलोडिंग करने वाली बसों के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़े गए विशेष अभियान के तहत आज पुलिस टीम ने पंजाब रोडवेज और एचआरटीसी की एक-एक बस को जब्त किया। वहीं 18 बसों के चालान करके 20 हजार से अधिक जुर्माना वसूल किया है।
PunjabKesari

रविवार को भी पुलिस ने बिना फिटनेस सड़क पर दौड़ रही 4 बसों को जब्त किया है। एसएचओ ऊना दर्शन सिंह ने कहा कि पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News