पुलिस जवानों की गुंडागर्दी, बुजुर्ग दंपति से की हाथापाई

Monday, Sep 17, 2018 - 07:29 PM (IST)

मनाली: मनाली पुलिस के जवानों की गुंडागर्दी एक बार फिर सामने आई है। इस बार इनके निशाने पर एक बुजुर्ग आया है और इस बुजुर्ग को न केवल बेवजह पीटा गया, बल्कि उसकी जेब से सारे रुपए भी निकाल लिए गए। नशे में धुत्त पुलिस के इन जवानों ने यहां मौजूद महिलाओं को भी नहीं बख्शा और इनके साथ भी मारपीट की। मामला अब स्थानीय विधायक एवं मंत्री गोविंद सिंह के पास पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार पांडुरोपा में एक दुकान चलाने वाले बुजुर्ग के साथ मनाली पुलिस के कुछ जवानों पर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। यही नहीं, पीड़ित व्यक्तियों ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को दी है।


पुलिस जवान नशे में थे
पीड़ित ने बताया कि रविवार देर शाम पुलिस के कुछ जवान नशे की हालत में उनकी दुकान में आए और वहां मौजूद बुजुर्ग के साथ मारपीट की। ऐसे में जब घर की महिलाएं बाहर निकलीं तो उन्होंने उन्हें भी धक्का दिया और बुजुर्ग की जेब से रुपए निकाल कर वहां से चले गए। पीड़ितों ने वन मंत्री से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। वन मंत्री ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और अगर मामले में पुलिस वाले दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ  सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Kuldeep