पुलिस ने यहां गुप्त सूचना पर पकड़ी नशे की इतनी बड़ी खेप

Wednesday, May 03, 2017 - 08:35 PM (IST)

ऊना: ऊना जिला के कुटलैहड़ क्षेत्र के तहत गांव टक्का में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब का जखीरा पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल की है। यह शराब तूड़ी रखने वाले एक बाड़े से बरामद की गई है। डी.एस.पी. हैडक्वार्टर कुलविन्द्र सिंह पर आधारित एस.आई.यू. की टीम ने जब छापेमारी की तो बाड़े के अंदर रखी गई शराब की 42 बोतलें, 130 अधिए (हाफ), 379 पाव (क्वार्टर) बरामद किए गए। इतनी बड़ी मात्रा में यह शराब अवैध रूप से रखी गई थी। न तो इसके कोई दस्तावेज थे और न ही इसका कोई वारिस मिल रहा है। पुलिस अब इस शराब के असली मालिक की तलाश कर रही है। 



मालिक ने किराए पर दे रखा था बाड़ा
डी.एस.पी. हैडक्वार्टर के अनुसार बाड़े के असली मालिक का कहना है कि उसने यह किराए पर दिया हुआ था। इस मामले की जांच की जाएगी कि क्या किराए का कोई एग्रीमैंट बना था या नहीं। शराब कहां से लाई गई थी और इसे कौन लाया था इस संबंध में जांच की जा रही है। इस मामले में 2 व्यक्तियों को तलब किया गया है। एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है। एक अन्य मामले में गांव टक्का में ही पुलिस ने एक दुकान से 7 बोतल अंग्रेजी शराब, 6 बोतल देसी शराब, 4 अधिए तथा 5 पाव बरामद किए हैं। इस मामले में एक दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।