साइबर क्राइम के मामलों पर पुलिस महकमा अलर्ट, Fake call से लोगों को किया आगाह

Sunday, Jul 15, 2018 - 01:31 PM (IST)

कुल्लू : फर्जी फोन कॉल, फर्जी संदेश पर लुटने से पहले ही पुलिस विभाग लोगों को आगाह कर रहा है। कई लोग अब तक लाखों रुपए ऐसे फर्जी कॉल और संदेश के झांसे में आकर लुटा चुके हैं। लगघाटी की एक महिला ने भी कुछ समय पहले करीब 18 लाख रुपए ऐसे शातिरों के झांसे में आकर गंवाए थे। मामले में पुलिस ने एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि कोई शातिर फर्जी आई कार्ड दिखाकर स्वयं को पुलिस विभाग या किसी अन्य महकमे का उच्च पदस्थ अधिकारी भी बता सकता है, ऐसे फर्जी आई कार्ड के दम पर वह किसी भी व्यापारी या किसी अन्य व्यक्ति को डरा-धमका कर उसे लूट भी सकता है। लाटरी ड्रॉ के माध्यम से लोगों द्वारा करोड़ों रुपए जीते जाने की सूचना देकर शातिर बैंक खाता नंबर व अन्य कई तरह की जानकारी भी लोगों से ले सकते हैं। 


बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों पर पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। पुलिस महकमे का कहना है कि बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी कोई भी बैंक कभी फोन पर नहीं लेता। ए.टी.एम. कार्ड में कोई खामी आने पर बैंक ग्राहक को बैंक में आने पर ही समस्या के समाधान के बारे में कहते हैं। पिछले दिनों भुंतर क्षेत्र का एक शिक्षक भी ऐसे ही शातिरों के झांसे में आया था और करीब एक लाख रुपए गंवाए थे। शिक्षक ने तुरंत साइबर क्राइम शिमला से संपर्क साधा और पूरी जानकारी दी। शिक्षक के पैसे जिन-जिन बैंक खातों में ट्रांसफर हुए थे वे वापस हो पाए थे। 
 

kirti