पुलिस के हाथ लगी सफलता, 514 ग्राम चरस सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Saturday, Oct 26, 2019 - 01:46 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप) : कुल्लू पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक किलो 514 ग्राम चरस सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पहला मामला भूंतर थाने के तहत दर्ज किया गया। यहां पर पुलिस ने रोजाना की तरह गश्त के दौरान टीसीपी बजौरा में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एचआरटीसी की वॉल्वो बस नंबर एचपी 66ए-2204 जो कुल्लू से मंडी जा रही थी। पुलिस ने तलाशी के लिए रोका तो उसमें सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस को शक हुआ और शक के आधार पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक किलो 200 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपित की पहचान 30 वर्षीय सूरत सिंह निवासी मौहल भुंतर के रूप में हुई।

वहीं दूसरा मामला मनाली थाने के तहत दर्ज किया गया। इसमें पुलिस ने नेहरूकुंड के पास गश्त के दौरान एक युवक को जाते हुए देखा तो वह पुलिस को देखकर डर गया। इस पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 314 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान 25 वर्षीय जोगिंद्र ठाकुर निवासी बालीचौकी औट जिला मंडी के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पुलिस ने दोनों मामलों को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर छानबीन करना आरंभ कर दिया है।

Edited By

Simpy Khanna