मंदिर में विदेशी महिला को गिरफ्तार करने गई पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

Thursday, Oct 05, 2017 - 09:22 PM (IST)

ज्वाली: पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत पलौहड़ा पंचायत के मावा खड्ड में बने शनिदेव मंदिर में पिछले 2 साल से अवैध रूप से रह रही विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है वहीं मंदिर के पुजारी को नशे की खेप सहित पकडऩे में सफलता हासिल की है। इस संबंध में डी.एस.पी. ज्वाली वीर बहादुर ने बताया कि वीरवार को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि शनिदेव मंदिर मावा खड्ड में एक विदेशी महिला पिछले 2 साल से रह रही है। उक्त महिला की जानकारी प्राप्त करने के लिए एस.एच.ओ. ज्वाली तिलक राज की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया और शनिदेव मंदिर में छापेमारी की। इस दौरान वहां से विदेशी महिला को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान पासपोर्ट के आधार पर माइलोसिक वैनसाएजो क्रोएशिया के रूप में हुई।

पुजारी से 300 ग्राम चरस बरामद
इस दौरान जब पुलिस टीम ने शनिदेव मंदिर के सभी कमरों की तलाशी ली तो पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई। तलाशी के दौरान पुलिस को शनिदेव मंदिर के पुजारी बाबा से भी 300 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने शनिदेव मंदिर के पुजारी बाबा अंचलेश्वर गिरी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।