पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हैरोइन की खेप के साथ 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 03:57 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): जिला पुलिस की तरफ से बड़ा अभियान शुरु किया गया है। 48 घंटों में हीरोइन पकड़े जाने कि चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस घटना में पुलिस आधा दर्जन से अधिक युवकों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। जानकारी के अनसार पुलिस ने जिला बंगाणा  उपमंडल के तहत पड़ते मरोट राजपूतां में हमीरपुर जिला के निवासी दो युवकों को 8.84 ग्राम हीरोइन के साथ दबोचे में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। गौरतलब है कि पुलिस ने पहले चार दिनों में युवकों को 14.58 ग्राम हीरोइन के साथ पकड़ने  में सफलता हासिल की है। 

नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है। एक ही दिन में तीन मामलों में चार युवकों को हेरोइन के साथ पकड़ने के 24 घंटों के भीतर पुलिस ने एक अन्य मामले में करीब 8.84 ग्राम हेरोइन के साथ हमीरपुर जिला के दो युवकों को भी दबोचने में सफलता अर्जित की है। ताजा मामले में पुलिस ने जिला के बंगाणा के मरोट राजपूतां में पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान बाइक नम्बर सीएच 01बीएन 6836 पर सवार दो युवकों को पूछताछ के लिए रोका। पुलिस को देख युवक ने अपनी जेब में से एक पुड़िया सड़क किनारे घास में फेंक दी, जिसे पुलिस ने चैक किया तो उस पुड़िया में हेरोइन पाई गई, जिसकी मात्रा करीब 8.84 ग्राम पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। पूछताछ में युवकों की पहचान हमीरपुर जिला के बड़सर तहसील के तहत हारमा गांव निवासी 30 वर्षीय अनिल कुमार और नादौन तहसील के तहत पड़ते गांव जंदली राजपूतां निवासी 24 वर्षीय अरुण कुमार के रूप में की गई है। एडिशनल एसपी परवीन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पुलिस अब यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि यह युवक नशे की यह खेप कहाँ से लाये थे। 

 हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here










सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Recommended News

Related News