पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, किराए के कमरे से 19 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद

Sunday, May 13, 2018 - 06:19 PM (IST)

बी.बी.एन.: पुलिस जिला बद्दी की एस.आई.यू. की टीम ने गांव बेली खोल में किराए के कमरे से करीब 19 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया। पुलिस के अनुसार एस.आई.यू. की टीम के प्रभारी हरि सिंह की अगुवाई में कर्मचारियों रामकृष्ण, गुरनैब सिंह, धर्मवीर, सुनील कुमार, अमित कुमार व लीला देवी ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर शाम गांव बेली खोल में रमेश कुमार पुत्र विश्राम निवासी कलाई, तहसील समदेल, जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के किराए के कमरे की चैकिंग की और वहां से 19 किलो 834 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया।


कमरे से इलैक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद
पुलिस ने कमरे से चूरा-पोस्त को तोलने वाला इलैक्ट्रॉनिक कांटा भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी चूरा-पोस्त बेचने का धंधा करता था और चूरा-पोस्त उत्तर प्रदेश से लाता था। डी.एस.पी. नालागढ़ अनिल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी रमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

Vijay