BSL नहर में छलांग लगाने वाली छात्रा के मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, पढ़ें खबर

Saturday, Sep 29, 2018 - 07:18 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर में डैथ लेक के नाम से मशहूर बी.एस.एल. परियोजना की नहर में हादसों का तांडव जारी है। शुक्रवार देर शाम सुंदरनगर-बग्गी मार्ग पर स्थित चौक के समीप बी.एस.एल. नहर में एक छात्रा के नहर में छलांग लगाने के मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। बी.एस.एल. थाना पुलिस को नहर किनारे से मिले पहचान पत्र, कापियां व पर्स से छात्रा की पहचान कमलेश (19) पुत्री धर्म सिंह निवासी सरयून डाकघर मलोह तहसील सुंदरनगर के रूप में हुई है। बता दें की उक्त छात्रा एम.एल.एस.एम. कॉलेज सुंदरनगर में बी.ए. के पांचवें सैमेस्टर में अध्यनरत थी। वहीं शनिवार घटना वाली जगह पूरा दिन गोताखोरों की टीम द्वारा सर्च ऑप्रेशन चलाया गया लेकिन युवती का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।

कुछ दिनों से डिप्रैशन में थी युवती
जानकारी देते हुए युवती के चाचा राम चंद्र उर्फ चमन ने बताया कि सुंदरनगर से सरयून जाने वाली बस के सरयून पहुंचने पर उसमें युवती को न देख परिजन परेशान हो गए और ढंूढते हुए सुंदरनगर आ पहुंचे तथा कई घंटे तक ढंूढते रहे। इसी बीच जब वह सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के समीप पहुंचे तो एक होमगार्ड के जवान ने उन्हें बताया कि सूचना मिली है कि एक युवती नहर किनारे बैठी हुई थी और बाद में उसने नहर में छलांग लगा दी है। उन्होंने बताया कि युवती पिछले कुछ दिनों से डिप्रैशन में थी। युवती का परिवार आई.आर.डी.पी. से संबंध रखता है और वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।

क्या कहते हैं अधिकारी
एस.डी.एम. सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि लापता युवती की तलाश में घटनास्थल पर बी.एस.एल. नहर में गोताखोरों की टीम द्वारा सर्च ऑप्रेशन किया गया लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं डी.एस.पी. तरनजीत सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर बी.एस.एल. थाना पुलिस ने पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले के हर पहलू की गहनता से जांच जारी है। लापता लड़की की तलाश की जा रही है।

Vijay