पुलिस को नाके पर मिली बड़ी सफलता, 200 ग्राम चरस सहित ट्रैक्स चालक गिरफ्तार

Tuesday, Nov 28, 2017 - 11:53 PM (IST)

चिंतपूर्णी: किन्नू सप्तदेवी मंदिर के नजदीक नाके के दौरान पुलिस ने 200 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति हिरासत में लिया है। मामला मंगलवार देर सायं का है। दोपहर को 1 किलो से अधिक चरस पकडऩे के मामले को लेकर पुलिस ने उक्त स्थान पर नाका लगा रखा था और वहीं उक्त आरोपियों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे थे। इस दौरान भरवाईं की तरफ जा रही ट्रैक्स जीप के चालक ने पुलिस टीम को देखकर गाड़ी को घुमा लिया। थाना प्रभारी की नजर उक्त ट्रैक्स पर पड़ी और मौके पर थाना प्रभारी अमरीक सिंह भी उक्त गाड़ी के पीछे चल पड़े तथा कुछ ही दूरी पर गाड़ी को घेरकर तलाशी लेने लगे तो उक्त चालक से 200 ग्राम चरस बरामद हुई। 

पहले भी पकड़ा जा चुका है आरोपी
आरोपी जगदेव 70 वर्षीय अप्पर बसोली ऊना का बताया जा रहा है जोकि जिला में पहले भी नशे के कई केसों में नामजद रह चुका है। उसके खिलाफ एन.डी.पी.सी. की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में डी.एस.पी. अम्ब अजय राणा ने बताया कि किन्नू के समीप 200 ग्राम चरस पकड़ी गई है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।