पुलिस को गश्त के दौरान मिली बड़ी कामयाबी, नशीले पदार्थों सहित पर्यटक गिरफ्तार

Saturday, Oct 28, 2017 - 12:14 AM (IST)

कुल्लू: थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में केरल निवासी को गिरफ्तार किया है। तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब मणिकर्ण पुलिस चौकी में तैनात हैड कांस्टेबल रविन्द्र पुलिस टीम के साथ इलाके में गश्त पर थे। पुलिस जब टहुक के समीपवर्ती शवालागा पहुंची तो सामने से आ रहा पर्यटक पीछे मुड़कर जाने लगा। पुलिस को उसके पास कोई संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ और उसने सन्देह के आधार पर उक्त व्यक्ति को दबोच लिया। 

3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी
जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 124 ग्राम चरस, 5 ग्राम सिंथैटिक ड्रग्ज एम.डी.एम.ए. व 64 ग्राम एल.एस.डी. बरामद हुई। पुलिस ने नशीले पदार्थों की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ए.एस.पी. निश्चिन्त सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दीपक (31) निवासी केरल के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय द्वारा आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।