पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, नशे की इतनी बड़ी खेप सहित 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 05:13 PM (IST)

सुंदरनगर (पुरुषोत्तम): चंडीगढ़-मनाली एन.एच. पर सुंदरनगर के पुंघ में एक नाके के दौरान पुलिस ने 4 किलो 2 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी गुरबचन सिंह के नेतृत्व में ए.एस.आई. ललित कुमार की टीम ने नैशनल हाईवे-21 पर बुधवार को नाका लगाया था। इस दौरान मंडी की ओर से रूपनगर जा रही पंजाब रोडवेज की बस को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान पुलिस दल ने बस में सवार 2 युवकों के सामान की जांच की तो एक बैग से 4 किलो 2 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने उक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। युवकों की पहचान हरियाणा के पलवल निवासी तरुण कुमार (25) पुत्र योगराज व फरीदाबाद निवासी बाबू राम (26) पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है।


चरस की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी
थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी युवकों पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और दोनों आरोपियों को पुलिस वीरवार को कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि बुधवार को पकड़ी गई चरस इस वर्ष की जिला भर में पकड़ी सबसे बड़ी खेप है। चरस कहां से और किसे बेची जानी थी इस पर भी कार्रवाई हो रही है। पुलिस ने चरस तस्करी के खिलाफ अभियान चला रखा है, जिसके तहत बड़े तस्करों पर भी शिकंजा कस गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News