पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ऐसे गिरफ्तार किया ATM लूट का चौथा आरोपी

Wednesday, Nov 15, 2017 - 01:14 AM (IST)

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी पुलिस ने कथोग में हुई ए.टी.एम. चोरी के शामिल में एक और शातिर को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कथोग में हुई ए.टी.एम. लूट में शामिल एक आरोपी को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया जिस पर उन्होंने पंजाब पुलिस से सम्पर्क कर उक्त आरोपी को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने बताया कि ए.एस.आई. स्वर्ण सिंह व मुख्य आरक्षी राज कुमार के दल ने उक्त आरोपी को पंजाब से हिरासत में लिया जिसकी पहचान चरणजीत सिंह उर्फ नंदू निवासी मस्तानवाली गली मक्खु जिला फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है।

सितम्बर 2015 व अप्रैल 2017 में लूटा था ए.टी.एम.
बता दें कि ज्वालामुखी के पास कथोग में स्थित पंजाब नैशनल बैंक के ए.टी.एम. सें सितम्बर 2015 व अप्रैल 2017 में चोरों ने लाखों रुपए लूट लिए थे, जिसमें उक्त आरोपी भी शामिल था। डी.एस.पी. ज्वालामुखी योगेश दत्त जोशी ने बताया कि पुलिस ए.टी.एम. लूट में शामिल 6 आरोपियों में से 4 को हिरासत में ले चुकी है जबकि 2 अन्य आरोपियों को भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।